बेटी के नवजात पुत्र को देखकर लौटते समय हुआ हादसा
ग्वालियर। मोहना थाना इलाके में अपनी बेटी के नवजात पुत्र को देखकर बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे पिता-पुत्र की अज्ञात ट्रक की टक्कर से मौत हो गई, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु तथा शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाने के उपरांत अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
श्योपुर निवासी 55 वर्षीय दयाल बंजारा की बेटी द्रोपदी का विवाह ग्राम हुकुमगढ़ में हुआ था। द्रोपदी ने कुछ दिन पहले पुत्र को जन्म दिया है, जिससे उसके पिता व भाई अन्य रिश्तेदारों के साथ बाइक पर सवार होकर उससे मिलने गए थे, यहां से लौटते समय एक बाइक पर दयाल बंजारा अपने दोनों बेटों 18 वर्षीय गिर्राज बंजारा तथा 15 वर्षीय दिनेश बंजारा के साथ सवार होकर आ रहा था, जब वह मोहना थाना क्षेत्र में स्थित अटा डाडा हनुमान मंदिर के समीप से होकर गुजर रहे थे, तभी रॉन्ग साइड में घुसे एक ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र घिसटते हुए सड़क पर जा गिरे, जिससे दयाल व उसके बडेÞ बेटे गिर्राज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा पुत्र दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे को अंजाम देकर आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग निकला। घटना देख मौके पर जुटे लोगों से सूचना पाकर पहुंची ुपुलिस ने घायल को उपचार के लिए एवं शव को पीएम हेतु जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा फिलहाल अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 व 304ए के तहत् प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, एक घायल
• Diwakar Sharma
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, एक घायल