भोपाल। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्कूल, कॉलेजों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षाओं को यथावत रखा जाए इसके साथ ही सिनेमा हाल भी बंद रखे जाएं और ऐसे सभी आयोजन कार्यक्रमों को भी रोकने का प्रयास हो जहाँ बड़ी संख्या में नागरिक एकत्रित होते हों। श्री नाथ आज मंत्रालय में नोवल कोरोना वायरस रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी संभव कदम उठाए गए हैं और प्रभावित होने की स्थिति में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्थाएं की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी समाज के जिम्मेदार नागरिक और विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं से भी आग्रह किया जाए कि वे नागरिकों को जागरुक करने के साथ ही ऐसे आयोजन न करें जिसमें लोग इकट्टा हों। उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के प्रकरण मिलने के पहले ही हमारी तैयारियां ऐसी हो जिससे यह बीमारी फैलने ही न पाए। उन्होंने इसकी रोकथाम के लिए देश में और विदेशों में जो कदम उठाए गए हैं और उसके बेहतर परिणाम मिले हैं उसका का भी अनुकरण करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के सीमावर्ती राज्य विशेषकर राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश राज्य से आने-जाने वाले लोगों की भी स्क्रीनिंग करने के साथ ही इन राज्यों में बीमारी की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों का भी अध्ययन करने को कहा। मुख्यमंत्री ने बैठक में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अब तक की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।